सिंगापुर ने भारत समेत हाई रिस्क वाले देशों से लौट रहे नए यात्रियों के लिए गुरुवार से स्टे होम की अवधि 21 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, यह पिछले महीने एकत्रित किए गए आंकड़ों पर आधारित है। इन यात्रियों को पीसीआर जांच के अलावा एंटीजन रैपिड टेस्ट (एआरटी) किट्स से खुद नियमित तौर पर जांच करनी होगी।
चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि मंत्रालय ने कहा कि हाल फिलहाल तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में काफी कम जानकारी थी जिसमें संक्रमण की अवधि शामिल है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाई रिस्क वाले स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए घर में 21 दिन तक रहना अनिवार्य कर दिया था।
स्ट्रेलिया, ब्रूनेई, दारुस्सलाम, हांगकांग, मकाऊ, चीन और न्यूजीलैंड के अलावा भारत समेत सभी देशों को उच्च जोखिम वाले देश माना जाता है। मंत्रालय ने कहा ‘हमने अंतरराष्ट्रीय सबूत और स्थानीय मामलों के आंकड़ों की समीक्षा की। विदेश तथा स्थानीय आंकड़ों से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित होता हो कि ये स्वरूप लंबे वक्त तक रहते हैं।
मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर में आठ मई को उच्च जोखिम वाले स्थानों से आने वाले यात्रियों के लिए 21 दिन तक घर में रहने का नोटिस जारी किया गया था।
यह भी पढ़े-