/ / ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है आलू

ब्लड प्रेशर को काबू में रखता है आलू

आलू को सब्जियों का राजा कहा जा सकता है, जो अक्सर कई सब्जियों के साथ मिलकर जायका बनाने का काम करता है| लेकिन, आलू को लेकर हमेशा से स्वास्थ्य के प्रति कई गलत धारणाएं रही हैं|

क्या आपको पता है की आलू का प्रयोग कर आप अपने हाई बीपी की समस्या को कम कर सकते हैं| इसमें विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन बी, और कॉपर जैसे और भी कई खनिज पाए जाते है जो सहत्त के लिए फायदेमंद होते हैं|

अगर आप आलू की मदद से अपने ब्लड प्रेशर को काबू में रखना चाहते हैं तो आपको इसका जूस बनाकर पीना होगा|

ऐसे बनाएँ

जूस बनाने के लिए आप आलू के छिलके को हटा दीजिए और ग्राइंडर में ग्राइंड कर लें| खाली जूस रोगी को दें|

यह भी पढे:-

सुबह-सुबह नाश्ते में आइसक्रीम खाना मानसिक स्वास्थ्य के लिये अच्छा माना जाता है