केंद्र शासित प्रदेश जम्मु कश्मीर के नेताओ और प्रधानमंत्री के बीच नई दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक के चलते 48 घंटे पहले अलर्ट जारी किया गया इसी बीच प्रदेश के शोपियां जिले के शिरमल गांव में सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।
आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर बुधवार दोपहर को मुठभेड़ शुरू कर दी थी।
स्थानीय सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा तलाशी दल पर गोलियां चलाने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक पुलिस प्रवक्ता से मिलीं जानकारी के अनुसार, गोलाबारी में एक आतंकवादी जिसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है वह मारा गया है। सुरक्षा बल और छिपे हुए आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
बता दें, बुधवार सुबह सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के पश्चात यहाँ पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ़ के जवानो ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया इसी वक्त कुछ आतंकियों ने गोलीबारी कर भागने की कोशिश की इस दौरान कथित आतंकी मारा गया। सुरक्षा बलों ने शिरमल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दीं है।
यह भी पढ़े-
सिंगापुर में भारतीयों को राहत,कोरोना के कारण होने वाली स्टे होम की अवधि घटाई गई