/ / अस्थमा से पाना है राहत तो करे इन चीज़ों का सेवन

अस्थमा से पाना है राहत तो करे इन चीज़ों का सेवन

अस्थमा की समस्या होने के बाद व्यक्ति का सांस लेना बहुत कठिन हो जाता है और उसका जीना मुश्किल कर देती है|

आज हम आपके लिए एक ऐसे घरेलू उपाय को लेकर आए हैं जिससे आपको अस्थमा से राहत मिल सकती है|

भांग है कारगर

भांग आपके वायुमार्ग को साफ़ करता है और आपको अस्थमा से राहत दिलाने में मदद करता है| आप भांग की पत्तियों को पीसकर उसकी गोली बना लें और रात में सोने के पहले एक गोली खा लें|

आप इसका सेवन रोजाना न करें, हफ्ते में दो बार ही खाएं|

यह भी पढे:-

अपनाए ये घरेलू उपाय और पाएं कफ से छुटकारा