मुंबई को हाल ही में तूफान की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण कई जगह पेड़ो को नुक्सान हुआ और पेड़ जड़ से उखड़ते दिखे। वहीं पेड़ो के नुक्सान होने पर आज के समय में आक्सीजन की बहुत आवश्यकता है ऐसे में पेड़ो की कमी भविष्य में एक बहुत बड़ा खतरा खड़ा कर सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बीएमसी ने वृक्ष कैंपेन की शुरुआत की हैं। जिसका हिस्सा बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज बनते दिख रहे हैं और पेड़ उगा रहे हैं।
बीएमसी के इस कैंपेन का हिस्सा सिगंर और कलाकार बप्पी लहरी भी बनते दिखे। बप्पी लहरी बीएमसी के इस मुहीम में अपनी पत्नी चित्रानी लहरी के साथ जुड़ते दिखे। वहीं बप्पी लहरी के साथ-साथ अशोक पंडित, सुधा सिंह और बीएमसी कार्यरत आशीष देसाई भी साथ मौजूद रहे। सभी ने साथ मिलकर पेड़ो को उगाया। बप्पी लहरी और अशोक पंडित ने इसी बीच पेड़ उगाने और इस मुहिम का हिस्सा बनने पर न्यूज हेल्पलाइन से खास बातचीत की।
बप्पी लहरी ने कहा,’ हम सभी मिलकर इसी तरह से पेड़ लगाते रहे ताकि लोग अधिक से अधिक पर्यावरण प्रेमी बने रहे। आज मैं यंहा आया हूं, आज का दिन बहुत अच्छा रहा। पेड़ उगाने के साथ-साथ पेड़ो को संभालना बहुत जरूरी है। मेरी पत्नी और बच्चे भी इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं।’ वहीं अशोक पंडित ने बताया कि,’बप्पी दा कई सालों से इस तरह के मुहिम में जुड़े हैं। बीएमसी के कार्यकर्ता रोजाना पेड़ों की देखभाल करते हैं।
बप्पी लहरी ने इस मुहिम के जरिए कहा कि,’पेड़ो में भी प्राण हैं!!’ इसलिए उनकी रक्षा हमारी जिम्मेदारी हैं। बता दें कि, बीएमसी के साथ-साथ अनुशा एनजीओ भी इस मुहिम में जुड़ा और सभी ने मिवकर जूहू के इलाके में वृक्षारोपण के कार्य को पूरा किया। इसी के साथ-साथ इस मुहिम में एक्टर अजय देवगन भी अपने बेटे के साथ मौजूद होते दिखे थे। जिन्होंने वृक्षारोपण करके लोगों को जागरूक किया।
यह भी पढ़े-