इस साल महान निर्देशक और फिल्ममेकर सत्यजीत राय का 100 वॉ जन्मदिन मानाया गया। वहीं उनकी फिल्मों और कहानियों का सिलसिला सभी कलाकार के महत्वपूर्ण हैं। राय की कहानियों और फिल्मों ने भारत की फिल्म इंडस्ट्री को नया मुकाम दिया हैं। वहीं अब सत्यजीत राय की इन्हीं कहानियों को दोबारा से नए कलाकारों के साथ नए अंदाज में पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स तैयार हैं । नेटफ्लिक्स द्वारा एन्थोलॉजी सिरीज ‘रे’ को 25 जून के दिन रिलीज किया जाएगा। इस सिरीज में सत्यजीत द्वारा लिखी और उनसे इंस्पायर हुई चार कहानियों को दिखाया जाएगा।
आज सिरीज की एक कहानी के ट्रेलर को रिलीज किया गया। जिसमे केके मेनन मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। कहानी का नाम हैं ‘ बहरूपिया’। ट्रेलर में केके मेनन का किरदार बहुत ही बेहतरीन और पावरफुल दिख रहा है। केक मेनन एक कम्प्यूटर फर्म में काम करते हैं पर वह मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, कोलकाता में रहते हुए वो अपने इस हुनर को आजमाते हैं, ट्रेलर में कहानी और किरदार को बड़े ही इंटेंस तरीके से पेश करके दिखाया गया है। जंहा केके मेनन के किरदार को अपने सपनों को पूरा करने की पहचान उनकी दादी की एक किताब से मिलती है।
केके मेनन के किरदार की खूब तारीफ की जा रही है। इसी के साथ-साथ सिरीज में अन्य कलाकारों की कहानियों के ट्रेलर को भी रिलीज किया जा रहा है। केके मेनन के अलावा मनोज बाजपेयी, गजराज राव, अली फजल और हर्षवर्धन कपूर के किरदारों के जरिए कहानियों को पेश किया जाएगा।
बता दें कि, इस सिरीज को खास बनाने के लिए इसमें मल्टीस्टारर कास्ट को लिया गया है। कास्ट की बात करें तो, मनोज बाजपेयी, गजराज राव, मनोज पावा, केके मेनन, अली फजल, हर्षवर्धन कपूर, श्वेता बसू प्रसाद, राधिका मदान, अनिंदिता बोस, रघुवीर यादव, सान्याल रॉय, दिब्येंदु भट्टाचार्य,बिदिता बाग,खाराज मुखर्जी,श्रुति मेनन, आकांक्षा रंजन कपूर और लवीन मिश्रा मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। इस सिरीज को श्रीजीत मुखर्जी, वसन बाला और अभिषेक चौबे जैसे डायरेक्टर्स डायरेक्ट कर रहे हैं।
इस चार कहानियों को दिखाती इस सिरीज में सत्यजीत राय को ट्रिब्यूट दिया जाएगा साथ ही उनके द्वारा लिखी और इंस्पायर की गई कहनी को नए ढंग से प्रस्तुत किया जाना है। सभी कलाकार इस सिरीज के लिए एक्साइटेड नजर आए।
यह भी पढ़े-