मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:देश में सोमवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, UP में धर्म बदलने के लिए ISI की फंडिंग और अगस्त-सितंबर में हो सकते हैं CBSE 12वीं के एग्जाम

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Top News Headlines; Record Vaccination In The Country On Monday To ISI Funding To Change Religion In UP And CBSE 12th Exams May Be Held In August September And More

38 मिनट पहले

नमस्कार! अमरनाथ यात्रा पर क्या है अपडेट? WTC फाइनल में चौथे दिन बारिश ने कैसे बिगाड़ा खेल? ट्विटर के MD को पुलिस ने क्यों भेजा नोटिस? आज सुबह हम ऐसी ही खास खबरें आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ…

सबसे पहले देखते हैं बाजार क्या कह रहा है..

  • BSE का मार्केट कैप पहली बार 228.95 लाख करोड़ रुपए हुआ। एक्सचेंज पर करीब 59% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
  • 3,463 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 2,049 कंपनियों के शेयर बढ़े और 1,258 कंपनियों के शेयर गिरे।

आज इन इवेंट्स पर रहेगी नजर..

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के नाराज पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सोमवार को भी वे कुछ नेताओं से मिले थे।
  • शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP की राष्ट्रीय कार्य समिति की मीटिंग दिल्ली में होगी।

देश-विदेश

देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
देश में नई गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीनेशन शुरू होने के पहले दिन अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। सोमवार को 84 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। राज्यों से पूरा डेटा आने के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है। इससे पहले 5 अप्रैल को 43 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा वेल डन इंडिया।

दिल्ली में साल के सबसे कम कोरोना केस
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 89 केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस साल एक दिन में मिले संक्रमितों की यह सबसे कम संख्या है। इस दौरान 11 मरीजों की मौत भी हुई है। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.16% रह गई है। इससे पहले 16 फरवरी दिल्ली में 94 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में पिछले साल 30 अप्रैल को 76 मामले दर्ज किए गए थे। इस लिहाज से यहां कोरोना के केस एक साल पहले की स्थिति पर आ गए हैं।

इस साल भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा
इस साल भी पवित्र अमरनाथ यात्रा नहीं होगी। कोरोना की वजह से इसे रद्द कर दिया गया है। यह यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलनी थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर श्राइन बोर्ड ने इसकी तारीखें तय की थीं। 1 अप्रैल से यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे थे। इसके बाद देश में संक्रमण की दूसरी लहर आ गई। हालांकि, श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे। कोरोना की वजह से 2020 में भी यह यात्रा रद्द कर दी गई थी। वहीं, 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद सुरक्षा कारणों की वजह से यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था।

WTC फाइनल: बारिश से धुला चौथे दिन का खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। साउथैम्पटन में सुबह से हो रही बारिश शाम तक नहीं रुकी। मैदान से पानी निकालने तक का समय नहीं मिला। पहली पारी में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 101 रन है। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है। मैच के पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में रिजर्व डे में मैच कराया जाना तय माना जा रहा है।

UP में धर्मांतरण के लिए ISI की फंडिंग
मोटिवेशनल थॉट के जरिए हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाने वाले दो मौलानाओं को यूपी ATS ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। ATS टीम करीब चार दिन से इनसे पूछताछ करके सबूत जुटा रही थी। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन्हें फंडिंग भी कर रही थी। पकड़े गए मौलाना जहांगीर और उमर गौतम लखनऊ स्थित एक बड़े मुस्लिम संस्थान से जुड़े हैं। ATS अफसरों के मुताबिक यह गरीब हिंदुओं को निशाना बनाते थे। ये अभी तक करीब एक हजार लोगों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं, इनमें बड़ी संख्या में मूक-बधिर और महिलाएं शामिल हैं।

CBSE 12वीं का एग्जाम अगस्त-सितंबर में संभव
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट पर CBSE बोर्ड के फॉर्मूले पर सुनवाई हुई। इस दौरान बोर्ड ने कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया। बोर्ड ने बताया कि 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए पैनल बनाया जाएगा। ऑप्शनल एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी। अगर हालात सुधरे, तो एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कराए जा सकते हैं। ऑप्शनल एग्जाम में प्राप्त अंकों को ही फाइनल माना जाएगा।

ट्विटर के MD को पुलिस का नोटिस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के मामले में लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन ने ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ नया नोटिस जारी किया है। इसमें उन्हें 24 जून को खुद पुलिस थाने में हाजिर होने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि पुलिस थाने में हाजिर न होने को जांच में सहयोग नहीं करना माना जाएगा और इस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

पवार ने शुरू की 2024 की तैयारी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात करने के बाद पवार ने मंगलवार दोपहर 4 बजे राष्ट्र मंच की बैठक बुलाई। कोरोना महामारी के बाद पहली बार विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बजाए एक जगह इकट्‌ठा होकर मीटिंग की। राष्ट्र मंच की नींव 2018 में यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ रखी थी।

बंगाल में हिंसा की जांच के लिए कमेटी
पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद हुई हिंसा की शिकायतों की जांच के लिए 7 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस अरुण मिश्रा ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को इसका गठन किया है। यह कमेटी मानवाधिकार आयोग को अब तक मिली और आगे भी मिलने वाली शिकायतों की जांच करेगी। साथ ही उन अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को भी पॉइंट आउट करेगी जो ऐसे अपराधों के लिए दोषी थे या जिन्होंने इन पर चुप्पी साधे रखी।

बंगाल में ममता दीदी का खेला जारी होवे
पश्चिम बंगाल में पार्टी तोड़ने का खेला जारी है। अब भाजपा को अलीपुरद्वार से झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में इस जिले की पांचों सीटें भाजपा ने जीती थीं। अब यहां से पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा अपनी टीम के साथ सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि शर्मा भाजपा सांसद जॉन बारला के उस बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने उत्तर बंगाल का विभाजन कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की थी।

CBI का आरोप- सहयोग नहीं कर रही महाराष्ट्र सरकार
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने सोमवार को हाईकोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र सरकार राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच में उनका सहयोग नहीं कर रही है। CBI, देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ की रिश्वत के परमबीर सिंह के आरोप की जांच कर रही है। इस मामले में देशमुख से 3 बार पूछताछ भी हो चुकी है। कुछ महीने पहले CBI ने देशमुख के 12 ठिकानों पर छापा भी मारा था।

मूछें हो तो धोनी की तरह
भारत के पूर्व कप्तान और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। पर इस बार वे क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि अपने नए लुक के लिए चर्चा में हैं। अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी इस बार वे अपनी मूछों के लिए हेडलाइन में हैं। धोनी फिलहाल पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ शिमला में छुट्टियां मना रहे हैं। वहीं के फोटोग्राफ से धोनी का नया लुक सामने आया है।

सुर्खियों में और क्या है..

  • कोरोना के काबू होते हालात के बीच दिल्ली में सोमवार से 50% कैपेसिटी के साथ बार खोलने की इजाजत दे दी गई है। पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और आउटडोर योग एक्टिविटी को भी मंजूरी दी गई है।
  • देश के 10 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं।
  • तेलंगाना सरकार ने राज्य में 20 जून से लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिया है। पाबंदियों को पूरी तरह हटाने वाला देश में यह पहला राज्य बन गया है। यहां 1 जुलाई से स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *