Yoga Day 2021 Live: आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

विज्ञापन

05:33 AM, 21-Jun-2021

पीएम ने श्रीलंकाई, ब्राजील के राष्ट्रपतियों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को पत्र लिखा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रपति राजपक्षे को लिखे अपने पत्र में पीएम मोदी ने श्रीलंका में हर साल योग दिवस समारोह को सफलता से मनाने के लिए आभार जताया। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सनारो को लिखे अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा कि साल 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने सभी बाधाओं को पार करने वाले योग की सार्वभौमिक अपील को रेखांकित किया।

05:18 AM, 21-Jun-2021

Yoga Day 2021 Live: आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

आज 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर भारत समेत कई देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। मोदी आज सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

नौ राज्यों में शुरू होंगे 25 फिट इंडिया योग केंद्र 

केंद्रीय खेल मंत्री और आयुष मंत्रालय के मंत्री किरेन रिजिजू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले नौ राज्यों में 25 फिट इंडिया योग केंद्र शुरू करने की घोषणा की। रिजिजू ने रविवार को बताया, इन योग केंद्रों के शुभारंभ के साथ, मुझे यकीन है कि कई और लोगों को योग को एक फिट जीवन के तरीके के रूप में लेने का कारण बनेगा। 

वहीं आयुष मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है

मंत्रालय ने कहा कि इस महामारी के अनुभव ने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जनता को अधिक जागरूक बना दिया है और इस अनुभव को आयुष मंत्रालय ने अपने प्रचार प्रयासों में विधिवत समायोजित किया है। कोविड-19 पर मंत्रालय की सलाह ने प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ावा देने और कोविड-19 से निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला।

मंत्रालय ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायक प्रक्रियाओं के रूप में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है और योग इस बीमारी से तेजी से ठीक होने में अपना योगदान देता है।

बता दें कि 21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें करीब 36 हजार लोग शामिल हुए थे। साथ ही, लगभग 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योग के 21 आसन किए। इस कोरोना काल में स्वस्थ रहने में योग ने अहम भूमिका निभाई है।

   

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *