भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बारिश ने पूरी तरह से बिगाड़ रखा हुआ है। क्रिकेट प्रेमियों को एवं खेल जगत के दिग्गजों को ये आशा थी कि यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला है, लेकिन इन सबके मद्देनज़र बारिश पहले दिन का खेल बिगाड़ दिया था और आज मैच के चौथे दिन भी बारिश ने काफी परेशान किया था।
पहली पारी में सिर्फ 217 रनों पर भारतीय टीम सिमट गई थी जबकि न्यूजीलैंड ने सम्भालते हुए अपनी पहली पारी की शुरुआत की थी और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 101 बना लिए थे। न्यू ज़ीलैंड कभी भी भारत के दिए हुए लक्ष्य से 116 रन पीछे है और अभी भी उनके खाते में शेष है। अब देखना यह है कि बारिश की वजह से यह मैच किस ओर मुड़ता है। यदि भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को सस्ते में आउट कर पाते हैं तो शायद भारत के जीतने के आसार बन सकते हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह पहला फाइनल मुकाबला ड्रॉ होना निश्चित लग रहा है।
यह भी पढ़े-