/ / सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ने से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है – जन्नत ज़ुबैर रहमानी

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ने से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है – जन्नत ज़ुबैर रहमानी

जन्नत ज़ुबैर रहमानी इंडियन फिल्म और टेलीविज़न एक्ट्रेस है जो अब एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया स्टार बन गयी है।उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोवर्स पूरे किये और दिन पर दिन यह नंबर बढ़ते ही जा रहे है। जन्नत ने अपनी इस उपलब्धि को डॉन सिनेमा की सिने आर्टिस्ट और टेक्निशंस के लिए आयोजित वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा लेकर सेलिब्रेट किया। यहाँ उन्होंने न्यूज़ हेल्पलाइन से की बातचीत :

अपनी इस बड़ी उपलब्धि को वैक्सीनेशन ड्राइव के साथ सेलिब्रेट करने की बात पर उन्होंने कहा, “यह एक डबल सेलिब्रेशन है। आज के समय में यह सबसे जरुरी  चीज है। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं बहुत खुश हूँ की मैं इस वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा बनी और मैं पूरी टीम को इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगी। “

बड़ी उपलब्धियों के साथ बड़ी जिम्मेदारियां आती है ,इसपर इन्होने बात करते हुए कहा,” यह बात बिलकुल सच है।सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ने से  हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुझे अब बहुत ध्यान से अपने सोशल मीडिया पर कंटेंट डालना होता है क्यूंकि इसको बहुत लोग देखते है और उसको फॉलो भी करते है। इस वजह से अब मैं पहले से ज्यादा और भी केयरफुल हो गयी हूँ। “

आज के समय में लोग अभी भी वैक्सीन लेने से डर रहे है। इसपर उन्होंने कहा, “शुरुवात में सब डर रहे थे लेकिन अभी इतने समय के बाद आज भी कुछ लोग है जिन्हे वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। मैं उनको कहना चाहूंगी की आज पूरी दुनिया वैक्सीनेशन ले रही है। इसलिए उन्हें माइंड सेट बदलना होगा और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लेनी होगी। यह उनके लिए और उनके आस पास के लोगों के लिए बेहतर होगा. “

जन्नत ने आगे कहा, “मुझे लगता है मैं कुछ भी सोशल मीडिया पर डालती हूँ तो लोग उसको फॉलो तो करते ही है साथ साथ वह उसको आगे भी फॉरवर्ड करते है। इसके माध्यम से एक बड़ी चैन बन जाती है और बहुत लोगों तक सन्देश पहुँचता है। मैं सबसे प्रार्थना करुँगी की वह वैक्सीनेशन को लेकर अवेयरनेस फैलाये और साथ साथ जल्द से जल्द वैक्सीनेशन ले। ”

यह भी पढ़े-

बॉलीवुड सितारों ने मनाया फादर्स डे