/ / वैक्सीन लगवाकर काम पर वापस लौटने को तैयार कुणाल खेमू

वैक्सीन लगवाकर काम पर वापस लौटने को तैयार कुणाल खेमू

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने कोविद वैक्सीन लगवा ली है और इसी के साथ वो काम पर वापस लौटने को तैयार है।

1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोविद टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। लोग बढ़चढ़ कर अपने और अपने परिवार का टीकाकरण करा रहे हैं, क्योंकि कोविद जैसे खतरनाक वायरस से बचने का यही एक तरीका है। हमारे बॉलीवुड सितारें भी मौका मिलते ही कोरोना वैक्सीन लगवा रहें हैं, और साथ ही लोगों से भी वैक्सीनेशन की अपील कर रहे हैं।

अबतक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने वैक्सीन लगवा ली है, और आज इस लिस्ट में एक्टर कुणाल खेमू का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल अभिनेता ने वैक्सीन लगवाते हुआ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की।

फोटो शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन लिखा, “वैक्सीनेटेड और सेट पर जाने के लिए तैयार हूं। #वैक्सीनेशनडन #स्टेसेफ।” फोटो में आप देख सकते हैं की उन्होने अपनी सेफ्टी का ध्यान ऱखते हुए वैक्सीनेशन के दौरान मास्क लगाया हुआ है।

आपको बता दे कि कुणाल खेमू का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पाव भाजी खाते हुए दिखाई दे रहे थे। कुणाल के इस वीडियो को पत्नी सोहा अली खान ने शेयर किया था। इस वीडियो को साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, “चैंपियंस का नाश्ता।”

कुणाल उस वीडियो में पाव भाजी का आनंद लेते हुए नजर आ रहें थे। हालांकि ये वीडियो बहुत ही क्यूट था, क्योंकि वो जैसे ही पाव भाजी खाते हैं उन्हें बेहद गर्म लगता है। वीडियो में कुणाल के फनी एक्सप्रेशन सभी को बेहद पसंद आएं थे। कुणाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार डिजिटल प्लेटफार्म की फिल्म “लूटकेस” में नजर आएं थे।

यह भी पढ़े-

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश की लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया: दीप्ति शर्मा