/ / कर्नाटक कल से आंध्र और तेलंगाना के साथ इंटर स्टेट बस सेवा को करेगी रिस्टार्ट

कर्नाटक कल से आंध्र और तेलंगाना के साथ इंटर स्टेट बस सेवा को करेगी रिस्टार्ट

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम कल रविवार 22 जून से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए यातायात प्रारंभ करेगी। मगर फिलहाल यह सेवा पूरे क्षमता के साथ शुरू नहीं होने जा रही है। इसके लिए बस की क्षमता और टाइम को सीमित रखा गया है। एक तरफ जहां बस अपनी क्षमता का 50% सीट ही भर सकते हैं, उसी तरह उनके परिचालन के समय को भी सीमित रखने का निर्देश दिया गया है। दिए हुए निर्देश में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के लिए सेवाएं सुबह 6 बजे से होंगी ताकि शाम 6 बजे के भीतर बसें अपने गंताव को पहुंच सकें।

कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) के तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि KSRTC ने कोरोना महामारी के कारण इंटर स्टेट बस सेवा को रोक दिया था। अब जबकि लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है, इसलिए हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए बस सेवाओं को कल 22-06-2021 से शुरू करने जा रहे हैं। यह सेवाएं फिलहाल 50% क्षमता के साथ प्रारंभ होगी। आंध्र प्रदेश के लिए बसें सुबह 6 बजे निकल जाएंगी ताकि शाम 6 बजे से पूर्व अपने गंतव्य तक पहुंच जाए। तेलंगाना के लिए समय सीमा के बारे में कोई बात नहीं कही गई है।

अपने नोटिस मे KSRTC ने बस सवारियों के लिए कहा है कि यह अनिवार्य है कि सभी पैसेंजर अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर रखें। साथ ही सभी पैसेंजर से निवेदन किया गया है कि वे KSRTC की बसों में सफर करते हुए कोविड19 के सभी गाइड्लाइन का पालन करें। नोटिस के अंत में KSRTC ने टिकट के लिए ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उम्मीद है कि इस सेवा के रिस्टर्ट होने से तीनों राज्यों के लोगों को थोड़ी आसानी होगी।

यह भी पढ़े-

डरहम के लिए फॉर्म में आ रहे है बेन स्टोक्स, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों में खेलने की बन रही है संभावना