टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं वहीं अपने टैलेंट को बखूबी टाइगर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि, विकास बहल की अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ गणपत का किरदार निभाते नजर आएंगे। गणपत का अंदाज एकदम बंम्बईया भाषा का टपोरी लहजे वाला है। इस फिल्म में इसी अंदाज के साथ टाइगर एक बॉक्सर का किरदार निभा रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी वहीं फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाना है।
बता दें कि, कोरोनावायरस के चलते फिल्म की शूटिंग रूक गई थी वहीं अब टाइगर अपनी फिल्म की शूटिंग आज से दोबारा शुरू करते दिखे। टाइगर ने सोशल मीडिया पर आन सेट शूटिंग की तस्वीरों को शेयर किया। जंहा वह अपने मैनेजर के साथ पोज़ देते दिखे। टाइगर ने दोबारा शूटिंग शुरू करने पर उत्सुकता जाहिर की। फिलहाल मुंबई में ही फिल्म की शूटिंग पूरी की जा रही है।
हाल ही में टाइगर के भी पहले पोस्टर लूक को रिवील किया गया था । जिसमें टाइगर टपोरी अंदाज में खुले बटन के साथ शर्ट पहने हुए गले पर कपड़ा बांधकर गद्दी पर बैठे इंटेन्स लूक में दिखे । वहीं इस पोस्टर लुक के बैंकग्राउंड म्यूजिक में ढोल ताशा बज रहा था और गणपत का एक डायलॉग टाइगर की आवाज में बोला हुआ सुनाई दिया गया। जंहा गणपत कहता है,’ जब अपन डरता हैं ना तो अपन बहुत मारता है।’ इसी के साथ इस पोस्टर विडियो में टाईटल के साथ-साथ पार्ट 1 लिखा गया था यानी की इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाना हैं।
इस फिल्म को दिपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कृति सेनन मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। हालांकि कृति ने अब तक शूटिंग की शुरुआत नहीं की है। इस फिल्म के अलावा टाइगर श्रॉफ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। हाल ही में इन दोनों फिल्मों की घोषणा हुई थी। ट्रेड एलालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ, डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘बागी टीम फिर से लौट रही है। टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान फिल्म बागी लेकर आ रहे हैं। शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। इससे पहले अहमद खान ‘बागी 2’ और ‘बागी 3′ डायरेक्ट कर चुके हैं।’
यह भी पढ़े-
‘वर्ल्ड रेफ्युजी डे’ पर यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़कर प्रियंका चोपड़ा ने रेफ्युजीस के हक की बात कही