आज विश्वभर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर और बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी है।
एक्टर अनुपम खेर ने योग करते हुए सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने न केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है। बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। विश्व को भारत की ये भेंट अद्वितीय है। जय हिंद!! #अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #InternationalDayOfYoga”
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो शंकर भगवान की एक बड़ी सी मूर्ति के सामने खड़ी नजर आ रहीं हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं सभी गुरुओं के एकमात्र गुरु, पहले योगी, दिव्य प्राणी को धन्यवाद देना और याद करना चाहती हूं, जिन्हें यक्षरूपा कहा जाता था, जिसका अर्थ एक एलियन भी है जो इस ग्रह पर कहीं और से आया है ताकि मानवता को ज्ञान का उपहार दे सके।”
आगे कंगना ने लिखा, “जिस योगी ने हमें योग का वरदान दिया, वह आदियोगी कहलाया, अर्थात प्रथम योगी………….. भगवान शिव के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें मानवता के लिए उनके योगदान के लिए पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है, भले ही वह योग जैसे कई उपहारों के माध्यम से हमारे बीच कायम हैं। मैं उन्हें नमन करती हूं और सप्त (सात) ऋषियों के माध्यम से हमें योग का उपहार देने के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। #अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ओम नमः शिवाय।”
यह भी पढ़े-
टाइम्स स्क्वायर ने 3,000 से अधिक योगियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को किया सेलिब्रेट