नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तस्करी की एक बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचने से पहले अपने गिरफ्त में ले लिया। तस्करों द्वारा इस तस्करी के लिए अपनाए गए तरीके को देख कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सभी अधिकारी भी सकते में आ गए। तस्करों ने गांजा की तस्करी करने के लिए काजू के खाली छिलकों का इस्तेमाल किया था, जिससे पहली नजर में किसी को कोई शक ही नहीं हो सकता था।
तस्करी की यह अजीब घटना की पकड़ हैदराबाद, तेलंगाना के पेद्दा अंबरपेट टोल प्लाजा के पास हुई जब एक ट्रक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रोका तो पहली नजर में अधिकारियों को भी लगा कि कच्चे काजू की सप्लाई की जा रही है, मगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को जानकारी मिली थी कि इस रूट से तस्करी की जा रही है तो शक के आधार पर जब उन्होंने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की तो इस अजीब तरीके से कि जाने वाली तस्करी का खुलासा हुआ।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को जब्त कर लिया और उसमें सवार चार लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। काजू के छिलके में छुपाये इस गांजे का वजन 2000 किलोग्राम ( 2 टन) से अधिक है। ज्ञात हो कि गांजा को कच्चे काजू के छिलकों के बीच 1080 पैकेट में छिपाकर रखा गया था, प्रत्येक का वजन लगभग 2 किलो था। गिरफ्तार किए गए चारों व्यक्तियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े-