कल का दिन हमारे सेलिब्रिटीज ने अपने पापा के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया। पूरे दिन सोशल मीडिया पर सबकी अपने पापा की साथ फोटोज आयी और फैंस ने इन फोटोज को देखकर काफी एन्जॉय किया। लेकिन सबसे ज्यादा अटेंशन मिली कपिल शर्मा की फोटो को। कपिल शर्मा ने कल पहली बार अपने बेटे त्रिशान की फोटो अपने चाहने वालो के साथ शेयर की। उन्होंने अपने दोनों बच्चो के साथ फादर्स डे मनाते हुए फोटो की शेयर।
कपिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पब्लिक की पुरज़ोर मांग पर अनायरा और त्रिशान , पहली बार एक साथ #हैप्पी फादर्स डे। “
जैसे ही कपिल ने यह फोटो शेयर की , पूरे इंटरनेट पर यह वायरल हो गयी। फैंस त्रिशान को पहली बार देखकर काफी उत्साहित हुए । सभी ने अनायरा को पहले देखा है लेकिन त्रिशान की पहली झलक देखना कल सबके लिए एक बड़ा सरप्राइज था।
इस फोटो में हम देख सकते है, कपिल अपने दोनों बच्चो के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे है। दोनों उनकी गोद में बैठे है और तीनो ने ‘आई लव यू डैड’ वाली टी शर्ट पहनी है. कपिल के दोनों बच्चे बेहद प्यारे है।
कपिल ने गिन्नी चतरार्थ से दिसंबर 2018 मे शादी की थी। साल 2019 दिसंबर में उनकी बेटी अनायरा पैदा हुई थी और इस साल फरवरी में त्रिशान पैदा हुआ था।
वर्कफ़्रंट पर, कपिल ने त्रिशान के होने के बाद से पटेरनिटी ब्रेक ले रखा है। वह अपनी बीवी और बच्चो के साथ वक़्त बिताना चाहते थे। अब जल्द ही वह अपनी टीम के साथ अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापिस आने वाले है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर।