हमारे सरकारी अधिकारियों द्वारा कभी-कभी कुछ ऐसा कार्य कर दिया जाता है, जो लोगों को उनके कार्यपद्धति पर सोचने पे मजबूर कर देता है। इन सरकारी विभागों में भी ऐसे कार्य करने में अगर कोई सबसे आगे है तो वह है बिजली विभाग। बिजली विभाग द्वारा अक्सर ज्यादा बिजली बिल भेजने की शिकायतें आनी आम बात है, मगर हरियाणा में एक ऐसी घटना घटी है जो लोगों को सोचने पर विवश कर देती है। हरियाणा के सिरसा में एक बंद पड़े राइस मिल को बिजली विभाग ने 90 करोड़ रुपए का बिजली बिल भेज दिया है।
यह घटना हरियाणा सिरसा के कालांवाली की है, जहां पर एक चावल मिल को 90 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल आ गया, जबकि फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी हुई थी। बंद पड़े मिल ( श्री गणेश राइस इंडस्ट्रीज ) के मालिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जब मिल चालू अवस्था में रहती है तो आम तौर पर हमें 5-6 लाख रुपए का बिल मिलता है, लेकिन अब जब कारखाना बंद है तो हमें नब्बे करोड़ रुपए ( 90.137 करोड़ रुपए ) से अधिक का बिल मिला है।”
बिजली विभाग के इस गलती के बारे में जब स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा, “बिल गलती से फिक्स हो गया है, इसे ऑनलाइन ही अपडेट किया जाएगा।” उम्मीद है कि बिजली विभाग जल्द इस गलती को सुधार कर सही बिजली बिल तैयार करे और इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
यह भी पढ़े-