/ / स्वास्थ्य कर्मियों के हमलों की घटनाओं की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को लिखा पत्र

स्वास्थ्य कर्मियों के हमलों की घटनाओं की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों को लिखा पत्र

विगत दिनों में डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों पर हमलों की घटनाओं में बहुत वृद्धि हुई है। इन्ही हमलों को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को स्वास्थ्य कर्मियों के हमलों की घटनाओं की जांच के उपायों के कार्यान्वयन के लिए पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि कल ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा को लेकर उचित उपाय अपनाने का निर्देश दिया था।

अपने पत्र में केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लिखा है कि वह ये लेटर स्वास्थ्य संस्थाओं और स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा के उद्देश्य से लिख रहे है। वे सभी राज्य प्रशासकों से अपील करते हैं कि वे सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए। अपने पत्र के प्रारंभ में गृह सचिव ने 27 अप्रैल और 9 जून के दो पत्रों का जिक्र करते हुआ कहा है कि हम सब ने इस बात पर सहमति जताई थी कि हेल्थकेयर कर्मियों के साथ बदतमीजी और हमलों से उनके मनोबल कमजोर होते है और डर के माहौल में उनका काम प्रभावित होता है।

अपने पत्र में केन्द्रीय गृह सचिव ने आगे लिखा है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी अस्पतालों, विशेषतः कोविड-19 वालों के सुरक्षा के लिए प्रबंध की पूरी जांच करें और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। इसके लिए अस्पतालों के एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा प्रबंधों की जांच कर उसे ठीक करें। हमलों की स्थित में त्वरित कार्रवाई का उपाय सुझाए और अपनाएं। इसके लिए अस्पतालों के कंट्रोल रूम को सारे सुरक्षा साजो सामानों से लैस किया जाए।

हमलावरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की हिदायत देते हुए केन्द्रीय गृह सचिव ने कहा कि अभी के समय में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ FIR और त्वरित कार्रवाई हो। अजय भल्ला ने अपने पत्र के अंत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों से इन उपायों को अपनाने और लागू करने की बात कही है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार के द्वारा सुझाए गए उपायों को अपनाकर राज्य सरकारे अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़े-

गुजरात – 1.56 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार