/ / काम का स्ट्रेस लेवल करना है कम तो जरूर ध्यान दे इन बातों पर

काम का स्ट्रेस लेवल करना है कम तो जरूर ध्यान दे इन बातों पर

आज के समय में हर व्यक्ति काम के बोझ तले इस कदर दबता जा रहा है कि तनाव और इंसान का चोली दामन का साथ हो गया है। शायद ही कोई व्यक्ति हो, जो यह कह दें कि काम के कारण उसे तनाव नहीं है। हालांकि इस तनाव को कम करना भी व्यक्ति के ही हाथ में है तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के तनाव को आसानी से दूर कर सकते हैं-

तनाव दूर करने का सबसे पहला उपाय है कि आप सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल पर नजर डालें। गलत लाइफस्टाइल तनाव के स्तर को काफी हद तक बढ़ा देती है। इसलिए हेल्दी खाना खाएं, नियमित वर्कआउट करें और अपने शरीर को पर्याप्त आराम भी दें। इन सबसे आपका स्ट्रेस लेवल कम होगा।

अपने आसपास चीजों को देखें और एनालाइज करें कि कौन सी चीजें आपको स्ट्रेस देती हैं। फिर यह तय करें कि कैसे आप उन चीजों को टाल सकते हैं या उनके प्रति अपना व्यवहार बदल सकते हैं।

भले ही आपके पास ऑफिस में बहुत सारा काम हो लेकिन छोटे ब्रेक्स लेना न भूलें। यह आपके मन और तन दोनों को फ्रैश रखता है।

यह भी पढे:-

केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों को दिया निर्देश