/ / फिल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक’ जल्द होगी ज़ी5 पर रिलीज़

फिल्म ‘स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक’ जल्द होगी ज़ी5 पर रिलीज़

OTT प्लेटफार्म पर लगातार अच्छे कंटेंट की मांग बढ़ती जा रही है और इस वजह से सभी प्लेटफार्म नए नए सब्जेक्ट को लेकर फिल्म और शो बना रहे है। ज़ी5 की टीम अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए हर दिन नया और एंटरटेनिंग कंटेंट लेकर आ रही है। अभी कुछ समय पहले उन्होंने 26 /11 मुंबई अटैक को लेकर कहानी बताई थी और अब वह एक और सीज स्टोरी लेकर आ रहे है : “स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक “

यह खबर ज़ी5 के ऑफिशल पेज पर शेयर की गयी ,”इस मंदिर की सीडिया बदलेंगी एक जंग के मैदान में और फिर से होगी #साहस की विजय।  #SOS फ्रैंचाइज़ी में एक नया चैप्टर ‘#स्टेट ऑफ़ सीज : टेम्पल अटैक ‘ कमिंग  सून। “

यह फिल्म 2002 में हुए गांधीनगर, गुजरात में स्थित अक्षरधाम मंदिर पर हुए अटैक पर आधारित है। उस अटैक में 30 लोगों ने अपनी जान गवायी  थी और कुछ 80 लोग घायल हुए थे। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने वहां आकर सिचुएशन को संभाला था। इस सीज में सभी आतंकवादी मारे गए थे।

फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया है और कोन्टिलो पिक्चर्स ने प्रोडूस। इस फिल्म के साथ अक्षय खन्ना अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में विवेक दहिया, गौतम रोड़े, मंजरी फडनिस, अक्षय ओबेरॉय और समीर सोनी भी नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही ज़ी 5 पर रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़े-

पतन से बचने के लिए और अधिक टेस्ट एक्सपोजर की जरूरत : स्मृति मंधाना