बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीनराइटर, प्लेबैक सिंगर फरहान अख्तर। इंडस्ट्री में कई तरह से अपनी पर्फोर्मेंस देते दिखे हैं। इसी बीच बतौर डायरेक्टर अपनी दूसरी कल्ट वॉर फिल्म ‘लक्ष्य’ को आज फरहान याद करते दिखे। फरहान ने सोशल मीडिया पर साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म को याद करते हुए फिल्म के कई बेहतरीन सीन्स को शेयर किया। फिल्म के 17 साल पूरा होने पर फरहान फिल्म से जुड़ी यादों को दोबारा ताजा करते दिखे।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाया। वहीं रितेश सिद्धवानी के प्रोडक्शन हाउस ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ के साथ फरहान भी जुड़ते दिखे। फरहान ने फिल्म को डायरेक्ट किया। इससे पहले फरहान की डायरोक्टोरियल डेब्यू फिल्म साल 2001 की ‘दिल चाहता है’ थी जिसे खूब प्यार मिला था। वहीं फरहान की यह दूसरी फिल्म भी कामयाब रही। लक्ष्य फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध के समय के आसपास की थी, फिल्म की कहानी को जावेद अख्तर ने लिखा था।
इस फिल्म से जुड़ी इन्हीं यादों को फरहान आज शेयर करते दिखे। फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को टैग कर फरहान ने 17 साल पूरा होने की खुशी जाहिर की। फरहान ने लिखा,’ इंडियन आर्मी के जवानों और उनके मजबूत इरादों को हमेशा सलाम उन्हें जिताना धन्यवाद कहो उतना कम..उनकी जिंदगी को दिखाने मौका मिला इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं!! मैं इसे फिल्म नही कहता क्योंकि यह फिल्म से भी बढ़कर हैं… लक्ष्य 17 साल!!’
फरहान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, फरहान जल्द ही तूफान फिल्म में नजर आएंगे।फरहान अख़्तर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘तूफान’ 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म में फरहान अख्तर डोंगरी से एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाज बनने का सफ़र तय करता है। फरहान के बॉक्सर बनने के सफर में उनका साथ देते हैं मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल।
यह भी पढ़े-
करण जौहर ‘यश जौहर फाउंडेशन’ के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद के लिए तैयार