Hindi Khabar

लक्ष्य ने पूरे किए 17 साल: प्रीति ने बताया इसे अपनी सबसे कठिन फिल्म

0
Preity Zinta: "Filming at Lakshya at 18000+feet in Ladakh was brutal!"

इस मौके पर प्रीति ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में इसे अपने अब तक की सबसे कठिन फिल्म बताया है। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने अगर मैं कहूं के एक छोटे से क्लिप को साझा किया है, जिसमें वह ऋतिक के साथ नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, आज लक्ष्य को याद कर रही हूं – मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म। लद्दाख में 18000 फीट से अधिक की उंचाई पर शूटिंग करना जितना मुश्किल था, उतना ही खूबसूरत था। मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा रही।

प्रीति ने आगे फिल्म की टीम के कुछ सदस्यों को टैग करते हुए लिखा, यह निश्चित रूप में वहां तैनात सेना के सभी जवानों के लिए एक प्रेम पत्र है। यह हमारे सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और उन सभी बलिदानों को कभी न भुलाए जाने का एक रिमाइंडर भी है। इस यादगार अनुभव के लिए फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया।

हम दिल दे चुके सनम के 22 साल, यादों में डुबे सलमान

Previous article

Flashback: Udta Punjab Is The Most Original & Jolting Film Since Rang De Basanti

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *