साथ निभाना साथिया फेम लवी सासन के घर एकबार फिर बहुत जल्द खुशियाँ दस्तक देने वाली है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी है। दरअसल लवी दुबारा माँ बनने वाली है, और इस गुड न्यूज़ को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
बता दे कि लवी ने इस गुड न्यूज़ को बहुत ही खास तरीके से फैंस के साथ शेयर किया है। उन्हें अपने बेबी बॉय रॉयस की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। बेबी रॉयस के टी-शर्ट पर लिखा है, “जल्द ही बड़ा भाई बनने वाला हूं।”
रॉयस के टी-शर्ट पर लिखें इन शब्दों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकबार फिर लवी और कौशिक कृष्णमूर्ति माता-पिता बनने वाले है। वहीं रॉयस की इस फोटो के साथ लवी ने कैप्शन में भी जल्द ही माँ बनने का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “हम ये अनाउंस करते समय काफी एक्साइटेड हैं कि हमारी लिटिल फैमिली अब 2 फीट बढ़ रही है।”
इस खुशखबरी के अनाउंस करते ही लवी और कौशिक को उनके आने वाले बेबी के लिए लोग जमकर बधाइयाँ और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आपको बता दे कि लवी अपनी शादी के बाद से ही पर्दे से दूर है और अपनी पर्सनल लाइफ़ इंज्वाय कर रहीं हैं।
लवी ने 10 फरवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति से शादी की थी। शादी के करीब एक साल बाद, 19 फरवरी 2020 को लवी ने अपने पहले बेटे रॉयस को जन्म दिया था, और अब अपने दूसरे बेबी के लिए यह कपल काफी एक्साइटेड है।
यह भी पढ़े-