Hindi Khabar

हम दिल दे चुके सनम के 22 साल, यादों में डुबे सलमान

0
हम दिल दे चुके सनम के 22 साल, यादों में डुबे सलमान

इस खास मौके पर सलमान ने फिल्म के सेट से संजय लीला भंसाली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, बाईस साल हो गए। हैशटैगहमदिलदेचुकेसनम।

अपने इस पोस्ट में सलमान ने अजय देवगन, संजय लीला भंसाली, भंसाली प्रोडक्शंस को भी टैग किया है।

भंसाली प्रोडक्शंस ने भी इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जो कुछ इस प्रकार है : हमने उस वक्त कई तरह की भावनाओं का अनुभव किया था और आज भी जब हम यादों के पिटारे को खोल रहे हैं, तो कई चीजों का एहसास हो रहा है। वनराज, नंदिनी और समीर के प्यार की गवाही के 22 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं हम

On Father’s Day, watch these films to bask in paternal warmth

Previous article

लक्ष्य ने पूरे किए 17 साल: प्रीति ने बताया इसे अपनी सबसे कठिन फिल्म

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *