/ / 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों के सहयोग हेतु सीबीएसई बनाएगी एक हेल्प डेस्क

10वीं और 12वीं के रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों के सहयोग हेतु सीबीएसई बनाएगी एक हेल्प डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं बोर्ड के परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद से स्टूडेंट्स के बीच में रिजल्ट के पैटर्न को लेकर असमंजसता थी। विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से सीबीएसई ने रिजल्ट पैटर्न का खुलासा कर दिया और बताया कि 12वीं के परिणाम में 10वीं, 11वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों का क्रमशः 30, 30 और 40 प्रतिशत वेटेज रहेगा। इसके साथ ही प्रैक्टिकल अंकों को भी सम्मिलित करने का निर्देश है और स्कूलों को प्रैक्टिकल अंकों को भेजने के लिए आगामी 28 जून तक का समय दिया गया है।

सीबीएसई की इस घोषणा से सभी स्कूलों में असमंजसता का माहौल है। सीबीएसई ने इसी असमंजसता को भांपते हुए आज एक लेटर सभी सम्बद्ध स्कूलों को भेजा और कहा कि वह 12वीं कक्षा के परिणामों की गणना के लिए आईटी प्रणाली विकसित कर रहा है और वह अगले सप्ताह से कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम तैयार करने में स्कूलों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित करेगा।

इस लेटर में सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि उम्मीद है कि इस आईटी सिस्टम के आने से स्कूलों के ऊपर से बोझ बहुत हद तक कम हो जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के द्वारा प्राप्त अंकों को कंप्युटर में अंकित करके रखने को बोल है। स्कूलों की सुविधा के लिए सीबीएसई 21 जून के बाद से गलतियों में सुधार के लिए भी समय देगी, साथ ही सभी शंकाओं और प्रश्नों के समाधान का प्रयास भी करेंगी। उम्मीद है कि सीबीएसई के द्वारा उठाए गए इन कदमों से 12वीं बोर्ड का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई से पूर्व आ जाए, ताकि स्टूडेंट्स अपने पसंद के कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रस्थान कर सकें।

यह भी पढ़े-

पीएम नरेंद्र मोदी 24 जून को कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं