/ / बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में जोरदार बाउंस बैंक, बाजार कंसोलीडेशन मोड में देखने को मिला

बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में जोरदार बाउंस बैंक, बाजार कंसोलीडेशन मोड में देखने को मिला

आज के कारोबार में सेंसेक्स  21 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ  52,344.45  के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 8 अंक यानी  0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ है। आज छोटे-मझोले  शेयरों को दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बड़ा झटका लगा है। BSE Midcap और Smallcap इंडेक्स आज 0.70  फीसदी और  0.89 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुए हैं।

आज के कारोबार  में HUL, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और  इंडस इंड बैंकनिफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे । वहीं  ONGC, कोल् इंडिया JSW स्टील, निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

आज बाजार के आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी दिखी। इंट्रा डे  में एक  प्वाइंट ऐसा था जब सेंसेक्स 722 अंक फिसल गया था और निफ्टी ने नीचे की तरफ 15,450.90 का स्तर छू लिया था। हालांकि बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में जोरदार बाउंस बैंक देखने को मिला और बाजार निचले स्तरों से सुधर कर सपाट बंद हुआ।निफ्टी नीचे से 232 अंक सुधरकर 15,700 के स्तर पर बंद हुआ।  सेंसेक्स भी नीचे से करीब 750 अंको की सुधार के साथ 52,350 के करीब क्लोज हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में नीचे से 650 अंको की सुधार दर्ज की गई। आज के सेशन में मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में अच्छी बिकवाली देखने को मिली। जबकि FMCG शेयरों में रिकॉर्ड बाइंग हुई।

बाजार फेड पॉलिसी और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों को देखते हुए कंसोलीडेशन के फेज में है जिसके चलते काफी ब्रॉड बेस्ड बिकवाली देखने को मिल रही है। बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है चीन के मेटल रिजर्व को बेचने के फैसले ने मेटल सेक्टर के सेंटीमेंट पर दबाव बनाया है। बाजार थोड़े समय के लिए कंसोलीडेशन मोड में रह सकता है जो निवेशकों के लिए गिरावट में खरीद का अच्छा मौका होगा ।

यह भी पढ़े-

अजीब स्थिति: जब मंत्री जी खुद बिजली के खंभे पर चढ़ गए