/ / कोरोना मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का सर्वाधिक लाभ झारखंड सरकार ने दिया: स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का सर्वाधिक लाभ झारखंड सरकार ने दिया: स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दावा किया है कि कोरोना मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने के मामले में झारखंड देश में सबसे अग्रणी है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार झारखंड सरकार ने देश में सबसे ज्यादा 1419 कोरोना मरीजों का इलाज इस योजना के तहत बिल्कुल मुफ़्त में किया है।

अन्य राज्यों से तुलना करते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, “ देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने मात्र 875 लोगों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया, जबकि हमारे पड़ोसी राज्य बिहार में तो सिर्फ 19 लोग ही इस योजना का लाभ लेने में सफल रहें।”

अन्य राज्यों से तुलना के क्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुजरात पर तंज कसते हुए कहा, “गुजरात मॉडल की काफी चर्चा होती है और अन्य राज्यों को अक्सर इसे अपनाने का सुझाव दिया जाता है, लेकिन इस राज्य ने आयुष्मान भारत योजना के तहत शून्य लोगों को लाभ दिया है। जनता के प्रति वे कितने संवेदनशील हैं इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।”

ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा गरीब और वंचित तबकों को महंगे इलाज के खर्चों से बचाने के लिए हुआ था। इसी क्रम में जब विगत वर्ष में कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दी तो सरकार ने कोरोना महामारी को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल कर लिया था। कोरोना को इस योजना के तहत शामिल करने के पीछे उद्देश्य यह था कि गरीब अगर इस बीमारी की चपेट में आए तो उनका इलाज मुफ़्त में हो सके।

यह भी पढ़े-

मैं बहुत खुश हूं की पर्ल वी पुरी को बेल मिल गई- करिश्मा तन्ना