/ / राहुल वैद्य के इंतजार में दिन गिन रहीं हैं दिशा परमार

राहुल वैद्य के इंतजार में दिन गिन रहीं हैं दिशा परमार

राहुल वैद्य और दिशा परमार अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। इन दिनों राहुल साउथ अफ्रीका के केपटाउन में है और वहीं दिशा परमार मुंबई में है। दोनों एक-दूसरे से काफी दूर है, ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे को मिस करने की बात कहते रहते हैं।
बता दे राहुल केपटाउन में अपकमिंग शो “खतरों के खिलाड़ी 11” की शूटिंग कर रहे हैं। राहुल के बिना मुंबई में रहना दिशा के लिए काफी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में दिशा ने राहुल का इंतजार करते हुए अब दिन गिनना शुरू कर दिएं है।
दरअसल दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, और कैप्शन में लिखा, “अब मैं दिन गिन रही हूं। क्या तुम जल्द वापस आओगे।” दिशा के इस पोस्ट पर राहुल ने बहुत ही मजेदार कमेंट किया है।
राहुल का यह कमेंट सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, और फैंस राहुल की टांग खिचाई भी कर रहे हैं। राहुल ने लिखा, “बस आ गया 3.. 2.. 1..” इसके बाद एक और कमेंट कर उन्होंने लिखा, “सोच रहा हूं यह शो भी छोड़ दूं। मिस यू दिशा परमार।”
राहुल और दिशा के बीच कितना प्यार है ये तो हम सब जानते हैं। इनकी दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आतीं है और कईयों के लिए तो ये दोनों एक परफेक्ट कपल का उदाहरण भी है।
यह भी पढ़े-
गुजरात में बनेगा देश के 5 हज़ार साल पुराने समुद्री इतिहास का संग्रहालय