हम सब जानते हैं कि सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने देश से कितना प्रेम करते हैं देश पर किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर वो सबसे पहले आगे आकर मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाते हैं। यहीं नहीं अक्षय को भारतीय सेना और जवानों के प्रति भी खास लगाव है।
खिलाड़ी कुमार आज दोपहर 12 बजे उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में स्थित नियंत्रण रेखा के पास तुलैल के नीरू गांव पहुंचे और वहां पर उन्होंने सेना और बीएसएफ जवानों के साथ कुछ समय बिताया, और साथ ही शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
अक्षय कुमार ने वहां की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो बीएसएफ के जवानों के साथ मिल रहें हैं और साथ ही बातचीत भी कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ ही अक्षय कुमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी कुमार जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहें हैं।
कुमार ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “@bsf_ के मजबूत दिल जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया। यहां पर आना हमेशा ही एक शानदार अहसास होता है। इन रियल हीरोज से मिलकर मेरा दिल किसी और से नहीं बल्कि इनके प्रति सम्मान से भर जाता है।”
अक्षय कुमार की सारी तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही है, और सभी जमकर उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह ‘रक्षा बंधन’, ‘बच्चन पांडे’, ‘पृथ्वीराज’, “अतरंगी रे” और ‘राम सेतु’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं अक्षय की एक और फिल्म ‘बेलबॉटम’ की भी रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अक्षय की यह फिल्म उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है जो 27 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़े-
मुंबई पुलिस के पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा को NIA की विशेष अदालत में पेश किया