माधुरी दीक्षित हालांकि फिल्मों में कम नजर आ रही है पर अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी एक्टिविटी करती रहती है। हाल ही में माधुरी ने ‘डांस विद् माधुरी’ की शुरुआत की थी। जिसके जरिए माधुरी लोगों को अपने साथ डांसिंग मूव्स सीखा रही थी। यूट्यूब चैनल पर अपनी फिल्मों के बिहाइंड द सीन्स और अपने द्वारा बनाई गई कई सारी रेसिपीज को भी शेयर कर रही है।
इन डेली रूटीन में अब माधुरी अपने योगा क्लास को भी शेयर कर रही है। माधुरी ने सोशल मीडिया पर अपने डेली योगा रूटिन को शेयर किया। इस साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया जाना हैं। जिसके तहत माधुरी भी तैयारी में जुट गई है। माधुरी रोजाना सोशल मीडिया पर नए-नए योगा पोज़ को शेयर कर रही है। साथ ही लोगों को इसके तहत जुड़ते हुए खुद को फिट रखने की बात कह रही है।
माधुरी ने आज योगा आसन के धनुषासन को शेयर किया वहीं कल माधुरी ने भुजंगासन को शेयर किया था।अपने योगा क्लास के विडियो को शेयर कर माधुरी ने लिखा,’योगा हमेशा से ही मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। जैसे कि इंटरनेशनल योगा डे नजदीक आ रहा हैं तो आप सभी भी मुझे ज्वाइन करे और फिट रहे!! इसके साथ ही माधुरी ने इस आसन के लाभ और आसन को करने का तरीका बताया।
बता दें कि, इस वक्त माधुरी दीक्षित भले ही अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग नहीं कर रही है पर माधुरी कलर्स के रिएलिटी डांस शो ‘डांस दिवाने 3’ को जज कर रही है। इस रिएलिटी शो के अपकमिंग सीजन की शुरूआत हाल ही में किया गया। वहीं इस शो के लिए माधुरी दीक्षित ने शूटिंग शुरू कर दी है जिसकी जानकारी माधुरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देती दिख रही है। इस रिएलिटी शो में माधुरी के साथ-साथ कोरियोग्राफर धर्मेश एंव तुषार कालिया भी बतौर जज नजर आ रहे हैं। इस शो को इस बार अर्जुन बिजलानी के बजाय राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं। शो के कई प्रोमो को रिलीज किया जा चुका है।