/ / राखी सावंत ने ली कोविद वैक्सीन की पहली डोज

राखी सावंत ने ली कोविद वैक्सीन की पहली डोज

राखी सावंत अधिकतर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा मे रहती है, उन्होंने बीते बुद्धवार को कोविद वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है| महीने पहले ही राखी सावंत ये दावा किया था की उन्हे कोरोना कभी नहीं होगा| उनका कहना था कि उनके शरीर मे जीसस का पवित्र खून है, इसलिए उन्हे कोरोना कभी नहीं हो सकता है| राखी के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल भी किया था|

बात दे राखी ने वैक्सनैशन की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है| उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वैक्सनैशन के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है| वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन लिखा, “हो गई मेरी पहली डोज! अब इंतजार करो मेरे नए वीडियो का| #dreamMeinEntry धमाका है|”

राखी के वैक्सनैशन का ये मजेदार वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और जमकर वायरल हो रहा है| वीडियो की बात करे तो इसकी शुरुआत मे राखी वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी डरी नजर आ रही है, और फिर अपने डर को दूर भगाने के लिए राखी, सिस्टर से कहती है की ‘मै अपना नया आने वाला सॉन्ग गाऊ’| इसके बाद वो अपना अपकमिंग गाना “तेरे ड्रीम में” गाने लग जाती है| तभी सिस्टर कहती है की वैक्सीन लग गई|

राखी बहुत खुश हो जाती है, और सिस्टर से चौंक के पूछती है ‘सचमुच हो गया’, मुझे लग रहा था कुछ तो होगा, लेकिन ये इतनी आसानी से हो गया| कोविशील्ड मैंने लगवा लिया| वैक्सीन लगवा कर राखी बहुत खुश नजर आई, और उनके चेहरे की खुशी वीडियो मे साफ नजर आ रही है| साथ ही राखी ने इस वीडियो मे अपने अपकमिंग सॉन्ग के बारे मे जानकारी भी दी, और लोगों से कहा की मेरा गाना जरूर देखिएगा| वीडियो के अंत मे राखी ने सभी से वैक्सनैशन करवाने की अपील भी की|

यह भी पढ़े-

शेफाली शाह की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘सम डे’ की इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टुटगार्ट में होगी स्क्रीनिंग