राखी सावंत अधिकतर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा मे रहती है, उन्होंने बीते बुद्धवार को कोविद वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है| महीने पहले ही राखी सावंत ये दावा किया था की उन्हे कोरोना कभी नहीं होगा| उनका कहना था कि उनके शरीर मे जीसस का पवित्र खून है, इसलिए उन्हे कोरोना कभी नहीं हो सकता है| राखी के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल भी किया था|
बात दे राखी ने वैक्सनैशन की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है| उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वैक्सनैशन के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है| वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन लिखा, “हो गई मेरी पहली डोज! अब इंतजार करो मेरे नए वीडियो का| #dreamMeinEntry धमाका है|”
राखी के वैक्सनैशन का ये मजेदार वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और जमकर वायरल हो रहा है| वीडियो की बात करे तो इसकी शुरुआत मे राखी वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी डरी नजर आ रही है, और फिर अपने डर को दूर भगाने के लिए राखी, सिस्टर से कहती है की ‘मै अपना नया आने वाला सॉन्ग गाऊ’| इसके बाद वो अपना अपकमिंग गाना “तेरे ड्रीम में” गाने लग जाती है| तभी सिस्टर कहती है की वैक्सीन लग गई|
राखी बहुत खुश हो जाती है, और सिस्टर से चौंक के पूछती है ‘सचमुच हो गया’, मुझे लग रहा था कुछ तो होगा, लेकिन ये इतनी आसानी से हो गया| कोविशील्ड मैंने लगवा लिया| वैक्सीन लगवा कर राखी बहुत खुश नजर आई, और उनके चेहरे की खुशी वीडियो मे साफ नजर आ रही है| साथ ही राखी ने इस वीडियो मे अपने अपकमिंग सॉन्ग के बारे मे जानकारी भी दी, और लोगों से कहा की मेरा गाना जरूर देखिएगा| वीडियो के अंत मे राखी ने सभी से वैक्सनैशन करवाने की अपील भी की|
यह भी पढ़े-
शेफाली शाह की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘सम डे’ की इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टुटगार्ट में होगी स्क्रीनिंग