वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में गिरावट देखी गई। निफ्टी 76 अंक गिरकर 15,700 के निचे बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 180 अंक फिसलकर 52,300 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में भी करीब 400 अंको की गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 332 अंक गिरकर 26,776 पर बंद हुआ है। आज के सेशन में मेटल, रियल्टी और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हालांकि IT,FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई।
आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है। बीएसई मिड और स्मॉलकैप भी 0.5-1.3 फीसदी टूटे हैं। यूएस फेड की तरफ से 2023 में दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत के बीच भारतीय इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज के कारोबारी सत्र में 6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया। रुपया प्रति डॉलर 73.97 के स्तर के आसपास है।
बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है कि यूएस फेड के बयान के बाद आज भारतीय बाजारों ने अपने एशियाई पीयर्स की तरह ही व्यवहार किया। यूएस फेड ने दरों में बढ़ोतरी करने की तिथि को आगे लेकर 2023 कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि इकोऩॉमी के तेजी से सामान्य स्थिति की तरफ लौटने और ज़ब मार्केट में मजबूती से बॉन्ड खरीद योजना में कटौती हो सकती है। और इससे बॉन्ड यील्ड घट सकती है। जिससे इक्विटी एसेट पर असर देखने को मिल सकता है।
आज विकली एक्सपायरी के दिन स्टॉक मार्केट में लिस्टेड अडाणी ग्रुप की 6 कंपनियों में से 4 कंपनियों के स्टॉक्स में 5% लोअर सर्किट लगा, जबकि बची हुई दोनों कंपनियों के शेयर करीब 10% तक टूट गए।
यह भी पढ़े-
अफ्रीकी देश बोत्सवाना में मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा