/ / काँग्रेस द्वारा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पर संजय राऊत ने कसा तंज

काँग्रेस द्वारा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा पर संजय राऊत ने कसा तंज

महाराष्ट्र के सरकार और राजनीति में समीकरण परिवर्तन के संकेत दिखने लगे हैं। विगत दिनों जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भाजपा के प्रति नरमी दिखाई, तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ में दरार पड़ती हुई दिखाई दे रही है।

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन के एक महत्वपूर्ण घटक दल काँग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है। काँग्रेस द्वारा इसी घोषणा के मद्देनजर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत ने काँग्रेस पर तंज कसा है।

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कॉंग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, “महा विकास अघाड़ी में एक दोस्त, राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे। वे सरकार का हिस्सा होंगे लेकिन अकेले चुनाव लड़ेंगे। आप चुनाव लड़ सकते हैं। फिर बची हुई दो पार्टियां सोचेंगी कि भविष्य में वे साथ में क्या करेंगे।”

 

ज्ञात हो कि महराष्ट कॉंग्रेस प्रमुख के अकेले चुनाव लड़ने के बयान के बाद से महाराष्ट्र सरकार के दो अन्य घटक दल एनसीपी और शिवसेना के बीच नाराजगी देखी जा रही है। नाना पटोले के बयान के बारे में पूछने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम करेगा और शीर्ष पद के लिए फिलहाल यह एकमात्र ‘फॉर्मूला’ है।

जो भी हो इन सारे बयानों और घटनाक्रमों के बाद यह तो साफ दिखाई दे रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है, और निकट भविष्य में कोई बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े-

स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अब सरल