कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान पंहुचा है। सिनेमा हॉल बंद पड़े है और कितनी फिल्मो की रिलीज़ को पोस्टपोन किया जा चूका है। पर अब धीरे धीरे ज़िन्दगी नार्मल हो रही है। जहाँ कुछ प्रोडूसर अभी भी ott प्लेटफार्म का सहारा ले रहे है फिल्म रिलीज़ करने के लिए, डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा (पैन स्टूडियोज) ने आज उन फिल्मो की लिस्ट रिलीज़ की है जो अब सिनेमा घरो में होंगी रिलीज़।
पैन इंडिया लिमिटेड ने यह न्यूज़ अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा (पैन स्टूडियोज) आपके सामने लेकर आ रहे है इस साल की फिल्मो का लाइन अप। स्टूडियो इन फिल्मो के रिलीज़ के लिए तैयार है जो आपके नजदीकी सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएँगी। “
बेल्ल बॉटम, गंगूबाई कथिआवाडी,RRR, अटैक और शंकर की फिल्म जिसका नाम अभी रखा नहीं गया है , ये सभी फिल्में सिनेमा घरो में रिलीज़ होंगी।
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बेल्ल बॉटम’ की रिलीज़ डेट की घोषणा की थी। फिल्म 27 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अक्षय, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा भूपति नजर आएंगे।
गंगूबाई कथिआवाडी फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म है। यह फिल्म हुसैन ज़ैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई’ पर आधारित है।फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएँगी।
RRR एक तेलुगु एक्शन फिल्म है जिसको S S राजामौली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एन टी रामा राओ jr, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और ओलिविआ मोरिस नजर आएंगे। फिल्म 13 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
अटैक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलिन फर्नांडेस नजर आएंगे। फिल्म 13 अगस्त को रिलीज़ होगी।
शंकर की फिल्म जिसका अभी नाम नहीं रखा गया है , वह तमिल फिल्म अन्नियां का हिंदी रीमेक है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े-
स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अब सरल