/ / बाजार में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगी, अडाणी ग्रुप में मंदी बरकरार

बाजार में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगी, अडाणी ग्रुप में मंदी बरकरार

बाजार में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गई। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी तो वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयरों पर भी दबाव बना रहा। निफ्टी 102 प्वाइंट गिरकर 15,768 तो सेंसेक्स करीब 275 अंक गिरकर 52501 के पास बंद हुआ। साथ ही निफ्टी बैंक में 244 अंको की गिरावट दर्ज कर 35003 पर क्लोज हुआ।  मिडकैप 256 प्वाइंट गिरकर 27,109 पर बंद हुआ है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली ।

बाज़ार के विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी आज अपने 15,700 के सपोर्ट के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है जो एक पॉजिटिव संकेत है। अगर निफ्टी इस लेवल को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ देता है तो करेंट ट्रेंड की एक बार फिर समीक्षा करनी होगी। इन स्तरों पर एक रिस्क रिवॉर्ड ट्रेड पर विचार किया जा सकता है जिसका टार्गेट 15,900-16,000 होगा। इसके लिए 15,700 स्टॉपलॉस होगा। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 15,700 का स्तर नहीं तोड़ता तब तक बुलिश ट्रेंड कायम रहेगा।

आज Adani Ports, Tata Steel, JSW Steel, Hindalco और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि Tata Consumer Products, NTPC, Nestle, ONGC और HUL टॉप गेनर रहे।

BSE पर आज मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली वहीं, पावर, रियल्टी और कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली। इंडिविजुअल स्टॉक्स पर नजर डालें तो आज Indiabulls Housing Finance, ICICI Lombard General Insurance Company और NALCO के वॉल्यूम में 300 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।  HPCL, Mphasis और  NTPC में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला जबकि LIC Housing, Power Grid और Hindalco में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला।

यह भी पढ़े-

500 करोड़ से अधिक रुपए के धोखाधड़ी मामले में करनाला नगरी सहकारी बैंक का अध्यक्ष गिरफ्तार