ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स अपने नए कंटेंट फिल्मों के साथ तैयार हैं। बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ तैयार हैं। जिनमें कई सिरीज और फिल्मों को रिलीज किया जाना हैं। एक ही सिरीज में कई कहानियों को दिखाने का सिलसिला भी बखूबी चल रहा है। वहीं मल्टीस्टारर स्टार-कास्ट के साथ कई फिल्मों और सिरीज को रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच अब एक और मल्टीस्टारर फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।
मल्टीस्टारर फिल्म ‘छूना’ को आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की जानकारी दी गई। फिल्म के पहले पोस्टर और स्टार-कास्ट की जानकारी दी गई। हालांकि रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है पर फिल्म के पोस्टर को शेयर कर नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की खुशी सभी कलाकारों ने दिखाई। रिलीज किए गए पोस्टर की बात करें तो, स्केच फॉर्मेट में इस पोस्टर को रिलीज किया गया जिसमें ब्लैक बैकग्राउंड के साथ फिल्म के सभी स्टार-कास्ट के लुक को एकसाथ दिखाया गया है।
फिल्म के स्टार-कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी , जामताड़ा सिरीज में नजर आई एक्ट्रेंस मोनिका पंवार, निहारिका अय्यर दत्त, अतुल श्रीवास्तव, नमित दास, विक्रम कोचर, चंदन रॉय और आशिम गुलाटी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को पुष्पेंद्र सिंह मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के लिए सभी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
आज फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया गया, सभी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया और अलग-अलग कैप्शन के साथ फिल्म के लिए एक्साइटेड नजर आए। अब देखना होगा फिल्म की कहानी क्या होगी और फिल्म में इन कलाकारों के किरदारों को किस तरह से पेश किया जाएगा। पोस्टर देखकर फिल्म संस्पेंस थ्रिलर नजर आ रही है। जल्द ही फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी शेयर की जाएगी।
यह भी पढ़े-