/ / विवादस्पद बयान को लेकर कोलकाता पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती से की पूछताछ

विवादस्पद बयान को लेकर कोलकाता पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती से की पूछताछ

अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान उनके विवादास्पद भाषण को लेकर कोलकाता पुलिस वर्चुअल पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव प्रचार दौरान मिथुन चक्रवर्ती के भाषण के खिलाफ एक प्राथमिकी मानिकतला थाने में दर्ज की गई थी। इसी प्राथमिकी के आधार पर कोलकाता पुलिस आज मिथुन से पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि मानिकतल्ला थाने में मिथुन के खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसमें उनपर बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया था। इस FIR में प्राथमिकी कर्ता द्वारा दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में मिथुन ने ‘‘मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) जैसे कई संवाद बोले। प्राथमिकी कर्ता के अनुसार मिथुन के इन संवादों के कारण ही पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा हुई है।

इस प्राथमिकी को रद्द कराने के उद्देश्य से मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता हाई कोर्ट में अपील की थी। मिथुन ने कोलकाता हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा था कि उन्होंने सिर्फ फिल्मी संवाद बोला था। इस अपील की सुनवाई करते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि वह राज्य को अपना ई-मेल पता दें, ताकि कथित तौर पर हिंसा भड़काने को लेकर दर्ज कराई गई FIR के संबंध में पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ कर सके।

इसके साथ ही अदालत ने जांच अधिकारियों को भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन चक्रवर्ती को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ करने के लिए उचित समय ले ले। कोलकाता पुलिस आज इसी संदर्भ में पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगे की कारवाई तय होगी।

यह भी पढ़े-

छत्तीसगढ़- मधुमक्खी पालन, स्व-सहायता समूहों की आमदनी का बड़ा जरिया