/ / प्रधानमंत्री ने गुजरात आणंद रोड एक्सीडेंट में मृत परिवार को दी श्रद्धांजलि, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री ने गुजरात आणंद रोड एक्सीडेंट में मृत परिवार को दी श्रद्धांजलि, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद जिले में आज सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस भीषण दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को अनुग्रह के तौर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रिलीफ़ फंड (PMNRF) की तरफ से 2-2 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। PMNRF की तरफ से मृतकों के परिजनों को  दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे।”

ज्ञात हो कि आज सुबह गुजरात के आणंद जिले के तारापुर के पास एक कार और ट्रक की टक्कर में एक बच्चे समेत एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई। घटना के थोड़ी देर बाद ही पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस अभी भी घटना की जांच कर रही है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल में भेज दिया गया है। इस भीषण दुर्घटना पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमाइट शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित कई नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़े-

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन फाइनल मुकाबले के लिए एकदम फिट