उन्होंने बताया कि उपायुक्त बडगाम के कार्यालय परिसर में नर्सरी से जानवर को पकड़ा गया। अधिकारियों ने कहा कि तेंदुए को कुछ दिन पहले परिसर के आसपास देखा गया था।
वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राशिद नकाश ने पुष्टि की कि पकड़ा गया तेंदुआ वही था जिसने 11 दिन पहले ओमपोरा हाउसिंग कॉलोनी में अपने घर के लॉन से चार साल की बच्ची को उठाकर मार डाला था।
अधिकारियों ने कहा कि टीमें मादा बिल्ली के पंजे के निशान पर नज़र रख रही हैं, जिसका वजन लगभग 80 किलोग्राम है।
विशेषज्ञों के अनुसार यह एक प्राकृतिक घटना है इंसानो को जगह कम पद गई है इसलिए वह पशुओं के प्राकृतिक आवासों के आस पास बस रहे है जिससे जानवरों में इंसानो का भय है ऐसे में यह आम बात है की तेंदुए जैसे शक्तिशाली जानवर किसी भी इंसान पर हमला कर देते है। सोमवार के दिन खबर आई थी की एक भालू ने एक आदमी पर हमला कर उसे रौंध दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।