भारतीय खुदरा विक्रेता संघ ( रिटेल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) के एक सर्वे के मुताबिक कोविड-19 महामारी (Covid-19) की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन (LockDown) के कारण भारत में खुदरा बिक्री (Retail Sales) कोविड से पहले के स्तर के मुकाबले 79 फीसदी घट गई है। RAI ने एक बयान में कहा कि बिक्री में गिरावट पश्चिम और उत्तर भारत में सबसे अधिक थी, जहां मई 2019 के मुकाबले पिछले महीने बिक्री में 83 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी और पूर्वी क्षेत्र में 75 प्रतिशत और दक्षिण में 73 प्रतिशत गिरावट आई है।
मई 2021 में Retail Sales में गिरावट अप्रैल 2021 के मुकाबले काफी तेज थी। RAI ने कहा कि अप्रैल 2021 में बिक्री एक साल पहले के मुकाबले 49 प्रतिशत घटी थी। RAI के मुताबिक बिक्री में सबसे तेज गिरावट सौदर्य उत्पादों में आई, जबकि खाद्य उत्पादों में सबसे कम असर पड़ा। RAI के सीईओ कुमार राजागोपालन ने कहा कि खुदरा कारोबारियों को जून में कुछ सुधार की उम्मीद है।
देश में रिटेल इंडस्ट्री की बिक्री का जीडीपी में 10 फ़ीसदी हिस्सा है। देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए स्थानीय लॉकडाउन की वजह से खुदरा बिक्री पर बड़ा असर पड़ा है। रिटेल बिजनेस सर्वे (RBS) नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फूड एंड ग्रॉसरी कारोबार में मई 2021 में 34 फ़ीसदी की कमजोरी आई, जबकि फुटवियर की खुदरा बिक्री 86% गिरी। RAI के मुताबिक ब्यूटी, वैलनेस और पर्सनल केयर उत्पादों की बिक्री मई 2021 में 87 फ़ीसदी गिरी है। कोरोनावायरस संकट के दौर में स्पोर्ट्स गुड्स की बिक्री 80 फ़ीसदी गिरी है, जबकि लग्जरी आइटम की बिक्री में 80 % की कमजोरी दर्ज की गई है।
रिटेल एसोसिएशन ने कहा है कि पिछले साल कोरोनावायरस की शुरुआत के बाद से ही लोगों के खर्च करने की क्षमता घटी है। लॉकडाउन एवं वीकेंड कर्फ्यू जैसे कदमों से इस पर और असर पड़ा है ।
यह भी पढ़े-
दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया माने जानेवाले जिओना चाना नहीं रहे