/ / प्रतीक बब्बर ने फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की डबिंग की शुरू

प्रतीक बब्बर ने फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की डबिंग की शुरू

लॉक डाउन खुलने के बाद एक बार फिर से काम शुरू हो गया है। फिल्मों की शूट शुरू हो गयी है और फिल्मो का पेंडिंग काम ख़त्म करके उन्हें रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रतीक बब्बर ने अपनी फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की डबिंग शुरू कर दी है।  फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है।

डबिंग स्टूडियो से फोटो शेयर करते हुए प्रतीक ने लिखा, “एक ऐसी कहानी जिसको सबको सुनाना जरुरी है। एक ऐसी फिल्म , जिसको  सबके लिए देखनी जरुरी बन जायेगा । मैं स्टूडियो में फिल्म इंडिया लॉक डाउन की डबिंग कर रहा हूँ। फिल्म जल्दी ही आएगी। फोटो में हैडफ़ोन मेरे अपने है। यह कोविड प्रोटोकॉल को मेन्टेन करते हुए मैंने इस्तेमाल किये है। “

फिल्म इंडिया लॉकडाउन को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है और यह कोरोना वायरस की वजह से देश में हुए लॉक डाउन  से लोगों पर हुए प्रभाव को दर्शाएगी। फिल्म में प्रतीक बब्बर, साई तमहांकर, श्वेता बासु प्रसाद, प्रकाश बेलावड़ी और आहना कुमरा नजर आएंगे।फिल्म को साल की शुरुवात में मुंबई और पुणे में शूट किया गया था।

वर्कफ्रोंट पर ,प्रतीक जल्दी ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे।’ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन ऑफ़ थ्री , एक एक्शन फैंटसी फिल्म है जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और करन जोहर ने प्रोडूस। फिल्म में रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन और आलिआ भट्ट नजर आएंगे । इसके साथ साथ मौनी रॉय और नागार्जुन भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

इसके साथ वह फिल्म बच्चन पांडेय में नजर आएंगे जो एक एक्शन फिल्म है जिसे फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे है।फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडेस लीड रोल में नजर आने वाले है। वही अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। फिल्म को साजिद नदिअड्वाला प्रोडूस कर रहे है।

यह भी पढ़े-

भुवनेश्वर में एक पूर्व जिला कलेक्टर के घर से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया