/ / बाजार की कमान बुल्स के हाथों में, सेंसेक्स-निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड हाई पर बंद

बाजार की कमान बुल्स के हाथों में, सेंसेक्स-निफ्टी फिर नए रिकॉर्ड हाई पर बंद

बाजार में फिर आज नया स्तर छुआ।  आज निफ्टी 57 अंक चढ़कर 15,850 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स भी 222 अंको की बढ़त के साथ 52,700 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक में 297 अंको की बढ़त दर्ज की गई। आज के सेशन में रियल्टी, बैंकिंग, FMCG, सीमेंट,  मीडिया और पेपर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जबकि फार्मा, CPSE शेयरों पर दबाव रहा। लगातार तीसरे दिन बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। मिडकैप इंडेक्स की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई और निफ्टी FMCG इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ ।

आज अडानी ग्रुप ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा की एनएसडीएल द्वारा तीन विदेशी फंड्स के खाते फ्रीज करने की खबर का खंडन किया और कहा कि यह स्पष्ट रूप से गलत है और निवेश करने वाले समुदाय को जानबूझकर गुमराह करने के लिए किया गया है। इस सफाई के बाद आज ADANI PORT और ADANI ENT में गिरावट थमी, लेकिन समूह के दूसरे शेयरों पर दबाव रहा।

आज भी बाजार की कमान बुल्स के हाथों में रही और सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। S&P BSE Sensex ने आज 52,869 का स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी-50 ने इंट्राडे में 15,900 का स्तर छुआ।
ऊपरी स्तरों पर आज कुछ मुनाफा वसूली देखने को मिली लेकिन ट्रेंड अभी भी अपसाइड का ही है। जिसको देखते हुए बाजार दिग्गजों का कहना है कि हर गिरावट पर क्वालिटी शेयरों में खऱीदारी की जानी चाहिए।

बाजार के टेक्निकल एक्सपर्ट ने राइ दी है कि टेक्निकल निफ्टी ने अपने ओपनिंग लेवल के करीब ही बंद होते हुए डेली स्केल पर डोजी कैंडल बनाया। निफ्टी को 16,000 और 16,200 के जोन में जाने के लिए 15800 के ऊपर टिके रहना होगा।  वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 15,750 और  15,600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है ।

यह भी पढ़े-

इस साल भी रद्द हुए हज के सारे आवेदन