/ / कंगना रनौत और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की अनोखी मुलाकात, कंगना ने थ्रोबैक फोटो को किया शेयर

कंगना रनौत और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की अनोखी मुलाकात, कंगना ने थ्रोबैक फोटो को किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आज एक थ्रोबैक फोटो को शेयर किया। फोटो की बात करें तो, यह एक खास फोटो है जिसमे बॉलीवुड कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उसी समय की तस्वीरों को कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया‌। कलाकारों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खास मुलाकात बेहतरीन तरीके से रही थी।‌ इन्हीं में से एक तस्वीर को कंगना ने शेयर किया जिसमें कंगना अपनी डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती दिखी।

कंगना और अश्विनी तस्वीर सेम टू सेम हरे रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। कंगना ने इस संयोग को आज दोबारा याद किया। तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा,’ थ्रोबैक…जब हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हुई थी, और मजे की बात तो यह है कि, मेरी खास दोस्त अश्विनी अय्यर तिवारी और मैंने एक ही तरह की साड़ी पहनी थी…सभी हमें इस बात पर चिढ़ा रहें थे…’

इस तरह के पोस्ट के साथ कंगना ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया। बता दें कि , कंगना और अश्विनी ‘पंगा’ फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं। अश्विनी फिल्म में बतौर डायरेक्टर और राइटर की भूमिका में नजर आई वहीं कंगना लीड एक्ट्रेस के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन देती दिखी। साल 2020 में ही इस फिल्म को रिलीज किया गया था और फिल्म को बहुत प्यार भी मिलता दिखा।

बता दें कि, कंगना इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में लगी हुई है वहीं परिवार के साथ स्पेशल समय भी बिता रही है। कंगना हाल ही में हॉर्स राइडिंग भी करती नजर आई थी। कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज की जानी थी पर कोरोनावायरस के दूसरे फेज के कारण रिलीज डेट को होल्ड पर रखा गया है। इसके साथ ही कंगना तेजस और धाकड़ फिल्म में नजर आएंगी। जिसकी शूटिंग कंगना पूरी करती दिखी।

यह भी पढ़े-

‘हा वारा’:- मराठी फिल्म ‘जून’ का नया गाना, नेहा पेंडसे और सिद्धार्थ मेनन की लवस्टोरी