/ / मेरे दोस्त, मेरे प्यार मैं तुम्हें याद करती हूं- रिया चक्रवर्ती

मेरे दोस्त, मेरे प्यार मैं तुम्हें याद करती हूं- रिया चक्रवर्ती

आज के दिन ठीक एक साथ पहले जो कुछ भी हुआ था, शायद ही उसे कोई भूल पाएं। आज हमारे चहेते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को पूरे एक साल हो गएं है। आज एकबार फिर सबकी ऑखें नम है, हर कोई उन्हें याद कर रहा है, ट्विटर पर भी सुशांत सिंह राजपूत का नाम ट्रेंड कर रहा है।
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक हर कोई सुशांत को याद कर रहा है। आज भी सब यही उम्मीद लगाएं बैठे है कि सुशांत कहीं से एकबार फिर सबके सामने आ जाएं। बता दे सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर मृत पाएं गएं थे, हालांकि अभी भी इस मामले की जांच चल रहीं हैं।
इस केस में कई मुद्दे सामने आएं, लेकिन आजतक कुछ साफ नहीं हो पाया है, फैंस उम्मीद लगाएं बैठे है कि उनके चहीते सितारे को न्याय जरूर मिलेगा। वहीं इस केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी को भी गिरफ्तार किया गया था, कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई।
आज सुशांत की पहली डेथ एनिवर्सरी है और आज के दिन सुशांत को यादकर रिया ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है और साथ ही सुशांत के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है।
सुशांत के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए रिया ने लिखा, “एक भी पल अब तक ऐसा नहीं बीता है, जब मुझे लगा हो कि तुम यहां नहीं हो। लोग कहते हैं समय सब ठीक कर देता है, मेरे लिए तुम मेरा समय और मेरा सबकुछ थे। मुझे पता है कि तुम मेरे गार्जियन एंजल हो…..चांद से तुम मुझे अपनी टेलीस्कोप से देख रहे हो और मेरी रक्षा कर रहे हो। मैं हर रोज तुम्हें मुझे लेने आने का इंतजार करती हूं। मैं तुम्हें हर जगह ढूंढती हूं। मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो।”
“यह बात मुझे रोज तोड़ती है, लेकिन फिर मुझे तुम्हारी बात याद आती है, ‘तुम्हें यह मिला है बेबू’ और मैं आगे बढ़ जाती हूं। मैं जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हूं कि तुम मेरे पास नहीं हो तो भावनाओं का तूफान मेरे शरीर में दौड़ने लगता है। यह सब लिखते हुए मेरा दिल दुख रहा है। तुम्हारे बिना जिंदगी का कोई मतलब नहीं है, तुम मेरी जिंदगी के मायने अपने साथ ही ले गए। जो जगह खाली हुई है वो कभी भरी नहीं जा सकती।”
रिया ने आगे लिखा, “तुम्हारे बिना मैं आज भी अकेली खड़ी हूं। मेरे प्यारे सनशाइन, मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैं तुम्हें रोजाना ‘मालपुए’ दूंगी और इस दुनिया की सारी क्वांटम फिजिक्स की किताबें भी पढूंगी, प्लीज सिर्फ तुम लौट आओ… मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं मेरे दोस्त, मेरे प्यार..बेबू और पुटपुट हमेशा के लिए…पूरे दिल से….!!!”
यह भी पढ़े-
असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के विरोध में छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया