/ / पुणे स्थित एक टेक्‍नो-कंपनी ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क तैयार किया

पुणे स्थित एक टेक्‍नो-कंपनी ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क तैयार किया

पुणे महाराष्ट्र में स्थित एक स्‍टार्टअप कम्‍पनी थिंसर टेक्‍नोलॉजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क तैयार किया है।इस मास्‍क पर संक्रमण रोधी पदार्थ की एक परत चढाई गई है जिसे विरूसिड्स भी कहते हैं। कम्‍पनी के अनुसार ये मास्‍क एन-95, थ्री लेयर मास्‍क और कपड़े के मास्‍क से ज्‍यादा प्रभावी है। इसे थ्री डी प्रिं‍टिंग और ऐसे रसायनों के समन्‍वयन से तैयार किया गया है कि जैसे ही विषाणु इसके संपर्क में आता है तो ये उसके प्रभाव को खत्‍म करने के लिए काम करने लगता है।
इस परियोजना को प्रौद्योगिकी विकास निगम की तरफ से मई 2020 में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को सशक्‍त बनाने के लिए वित्‍तीय सहायता प्रदान की गई थी।विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाले स्‍वायत्‍त संस्‍थान प्रौद्योगिकी विकास निगम की तरफ से विरूसिडल मास्‍क परियोजनाओं उन शुरूआती चयनित परियोजनाओं में से एक थी जिसे व्‍यवसायीकरण के लिए चुना गया था।
स्‍टार्टअप संस्‍था के संस्‍थापक निदेशक डॉक्‍टर शीतल कुमार ज़म्‍बाद ने बताया कि ज्‍यादातर मास्‍क जो कोरोना संकट के शुरू होने के समय उपलब्‍ध थे वो घर में बनाए हुए मास्‍क थे। इस तरह के मास्‍क ज्‍यादातर लोगों की पहुंच में थे, लेकिन इनकी गुणवत्‍ता अच्‍छी नहीं थी। डॉक्‍टर ज़म्‍बाद ने कहा कि इसी पहलू को ध्‍यान में रखते हुए अच्‍छी गुणवत्‍ता के मास्‍क तैयार करने और उसे किफायती रखने के नज़रिए से ये थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क बनाने शुरू किए गए। उन्‍होंने कहा कि इसका मुख्‍य उददेश्‍य कोरोना संक्रमण को कम करना है।
यह भी पढ़े-