गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए कोल्ड ड्रिंक्स या आर्टिफीशियल फ्लेवर्ड ड्रिंक के बजाय लस्सी अत्यधिक फायदेमंद ड्रिंक है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस जैसे बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में पूर्ण मदद करते हैं। ज्यादातर लोग इसका सेवन भोजन के बाद करते हैं लेकिन गर्मी से बचने के लिए इसे किसी भी समय आप पी सकते हैं। इसे जीरा, काला नमक, काली मिर्च, हरा धनिया, हरी मिर्च, हींग और पुदीना आदि के साथ बना कर भी पीया जा सकता है। बाजार से बनी बनाई लस्सी लाने के बजाय यह ताजे दही से तैयार ज्यादा बढ़िया रहती है। आज हम आपको यहाँ बताएंगे, इसके सेवन से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
लस्सी में लैक्टिक एसिड बहुत ही भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और गर्मियों में होने वाले रोगों से भी बचाता है। इसके सेवन से शरीर में गर्मी खत्म होती है।
मोटापा घटाए
पोषक तत्वों से भरपूर कैलोरी फ्री लस्सी मोटापा घटाने में बहुत मददगार है। इसे पीने से शरीर में फैट भी नहीं होती, साथ ही में यह पेट और भोजन नली के पास जमा फैट को बाहर निकालने में भी मदद करती है।
एसिडिटी से मिले राहत
मसालेदार भोजन खाने के कारण पेट में होने वाली जलन और एसिड से छुटकारा दिलाने के लिए लस्सी बहुत बेहतरीन ऑप्शन है। इसके अलावा यह पेट की सूजन को भी कम करती है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए इसे इस्तेमाल करने के लिए इसमें करी पत्ता, काली मिर्च और जीरा डालकर पीएं।
उच्च रक्तचाप रखें नार्मल
लस्सी में पोटैशियम और राइबोफ्लेविन तत्व होते हैं जो हाई ब्लड प्रेशर को पूर्ण्तः नार्मल करते हैं। इसके अलावा यह शरीर में विषैले पदार्थों को भी बाहर निकालता है।
झड़ते बालों के रोके
लस्सी में विटामिन B 12 बहुत मात्रा में होता है जो बालों को सफेद होने से रोकता है। इसे बालों पर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे बाल पूर्ण्तः मुलायम बने रहते हैं
यह भी पढ़ें:-
पाकिस्तान में वैक्सीन को लेकर अच्छी पहल, टीका नही लगवाने पर सिम कार्ड ब्लॉक