एक्ट्रेस प्राची देसाई जब भी पर्दे पर आती है तो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेती है। प्राची अपने प्रोजेक्ट्स को सेलेक्ट करने में बिलकुल भी जल्दबाजी नहीं करती है, पर्दे पर आने में वो थोड़ा समय जरूर लेती है, लेकिन जब आती है तो धमाका करके ही जाती है।
प्राची ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है, दरअसल वो जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है जिसका टाइटल “रिहाई” है। इस म्यूजिक वीडियो में प्राची, एक्टर रोहित खंडेलवाल संग दिखाई देगी।
“रिहाई” म्यूजिक वीडियो का ऐलान करने के साथ ही प्राची ने गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है। फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए प्राची ने लिखा, “#रिहाई जल्द आ रहा है।” फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो इसमें प्राची एकदम सिंपल लुक में मुस्कुराते हुए नजर आ रहीं हैं और रोहित खंडेलवाल नाव पर बैठे हुए उदास दिखाई दे रहे हैं।
यासर देसाई ने इस गाने को गाया है, तो वहीं लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी ने लिखें हैं। इस सॉन्ग के डायरेक्टर नवजीत बुत्तर हैं। गाने के पोस्टर में प्राची के लुक की खूब तारीफ हो रहीं हैं और खासतौर पर उनकी प्यारी सी मुस्कुराहट लोगों का दिल जीत रहीं हैं।
फैंस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि अभी तक गाने की रिलीज डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।
फिलहाल प्राची के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार जी5 की वेब सीरीज “साइलेंस- कैन यू हीयर इट” में नजर आयीं थी। इस शो में मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में थे। इस शो को बहुत ही बेहतरीन रिस्पांस मिला था।
यह भी पढ़े-