/ / भारत में कोरोना के 10 लाख से कम एक्टिव केस

भारत में कोरोना के 10 लाख से कम एक्टिव केस

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश में कोरोना से संबंधित जो अपडेट जारी किया वह उम्मीदों को जगाती हुई प्रतीत हो रही है। मंत्रालय के ताज़ा अपडेट के अनुसार भारत में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या घटकर 10 लाख से कम हो गई है। इस घटती संख्या के पीछे मुख्य कारण वैक्सीनेशन की तीव्र गति है, जोकि 25 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है। मगर अभी भी एक आंकड़ा है जो काफी डरा रहा है। वह है कोरोना से होने वाली मौतों का दैनिक आंकड़ा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए कोविड19 अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 70,421 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं , जोकि विगत 72 दिनों में एक दिन में दर्ज सबसे कम संख्या है। उसी के विपरीत पिछले 24 घंटों में 1,19,501 मरीज कोरोना से मुक्त घोषित किए गए हैं। इन आंकड़ों को जोड़ने-घटाने के बाद भारत में कोरोना से पीड़ित कुल मरीजों की संख्या 2,95,10,410 पर पहुंच गई है। इसमें से 2,81,62,947 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

विदित हो कि विगत कुछ दिनों से कोरोना से होने वाले मौतों कि संख्या फिर से बढ़ने लगी है, जोकि भयभीत करती है। बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जो कोविड19 का अपडेट जारी किया है उसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 3921 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोविड से होने वाली मौतों पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था और यह लगभग दो हजार प्रतिदिन के स्तर तक आ गया था। उम्मीद है कि आगे के दिनों में इसपे नियंत्रण हो।

भारत में कोविड19 के दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने में सबसे ज्यादा निर्णायक भूमिका वैक्सीनेशन ने निभाया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा अपडेट के अनुसार देश में अब तक पच्चीस करोड़  से ज्यादा (25,48,49,301) लोगों को कोविड19 की वैक्सीन दी जा चुकी है और वैक्सीनेशन की स्पीड को और भी बढ़ाने का प्रयास जारी है। इसी प्रयास के तहत केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का पूरा खर्च स्वयं उठाने का निर्णय लिया है। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य का 25% कार्यभार भी अपने कंधों पर ले लिया है। उम्मीद है कि इन सारे उपायों से वैक्सीनेशन बढ़ेगा और कोरोना हारेगा।

यह भी पढ़े-

टाइगर और कृष्णा श्रॉफ संग दिशा पाटनी ने मनाया अपना 28वां जन्मदिन