जब देश कोरोना महामारी के चपेट में आया था तब प्रधानमंत्री केयर फंड की स्थापना की गई थी । उस समय इस फंड की स्थापना को लेकर तरह-तरह के कयास और आशंकाएं जाहीर की गई थी। आलोचकों ने प्रधानमंत्री केयर फंड की स्थापना को लेकर तरह-तरह के प्रश्न उठाए गए थे। मगर अब सारी आशंकाएं दूर हो गई है। कोरोना से लड़ाई में PM Cares Fund ने अपनी उपयोगता सिद्ध की है। एक नवीन जानकारी में DRDO के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने बताया की इस फंड के द्वारा देश में 850 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।
कोरोना महामारी से बचावों के बारे में बात करते हुए DRDO के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने कहा, “कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए PM Cares Fund से देश के विभिन्न जिलों में कुल 850 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।”
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने डीआरडीओ को पीएम केयर फंड से 500 ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का निर्देश दिया था। मगर डीआरडीओ ने इससे बढ़कर परिणाम देते हुए वर्तमान में 850 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कर रही है। डीआरडीओ ने सिर्फ ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के दिशा में ही कार्य नहीं किया है बल्कि यह कई राज्यों में बहुत सारे कोविड19 अस्पतालों की भी स्थापना की है। कोरोना महामारी से लड़ने में डीआरडीओ लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है।
यह भी पढ़े-
पत्रकार की मौत पर अखिलेश यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की