एक बार एक लड़की के पापा नाश्ता कर रहे थे
..अचानक फोन बजा,
पापा (लड़की से) – मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा (लड़की से) – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था.. आप के लिए नहीं
पापा बेहोश… 😁😜 😜😜😀😂😃
**************************************************
दो दोस्त शराब के नशे में..
गप्पू और झप्पू शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
गप्पू : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
झप्पू : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं,
मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..😄😄😄😀😀😀😀
😁😜 😜😜😀😂😃
मजेदार जोक्स: पप्पू अपनी तनख्वाह का चेक लेकर अपने बॉस के पास गया और बोला